क्या होता है bus का फुल फॉर्म
बस ओमनीबस शब्द का संक्षिप्त रुप है.
ओमनीबस का लैटिन में अर्थ है सबके लिए.
ओमनीबस सार्वजनिक परिवहन के लिए घोड़ों से खींचे जाने वाली गाड़ियां थीं.
19वीं सदी में इनको ओमनीबस इसलिए कहा जाता था क्योंकि ये बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जाने के लिए बनी थी.
बढ़ते विकास औऱ समय के साथ-साथ ओमनीबस को संक्षिप्त करके बस नाम दे दिया गया.
बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए बसें जरुरी है. ये छात्रों के परिवहन का सुरक्षित और व्यवस्थित साधन है.
बस शहरों और कस्बों से लेकर अंतर्राज्यीय यात्रा करवाती है.