भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन सा है 

भारत में बहुत सारे शानदार एयरपोर्ट हैं.

लेकिन कई ऐसे एयरपोर्ट  हैं जहां पर फ्लाइट को उतारना और उड़ाना बहुत मुश्किल है.

आज जानते हैं भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट कौन सा है ? 

लेह का कुशोक बकुला रिमपोछे भारत का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट है.

यह एयरपोर्ट समुंद्र से 10 हजार फीट ऊपर है.

इतनी ऊंचाई पर हवा हल्की होती है ऐसे में फ्लाइट उड़ाने और उतारने में परेशानी होती है.

इस एयरपोर्ट के चारों ओर पहाड़ हैं.

बड़ी मुश्किल से पायलट तो एक ही दिशा में फ्लाइट को उतारना  पड़ता है.

केवल वहीं पायलट यहां पर प्लेन उड़ा सकता है जिसे खास ट्रेनिंग दी गई है.