क्या आपको पता है एक बादल का वजन कितना होता है
आसमान में छाए रहने वाले बादलों को सभी ने देखा है.
बादल को देखकर ऐसा लगता है मानो ये रुई की तरह हल्के होंगे.
क्या आपको पता है एक बादल का वजन कितना होता होगा ?
एक सामान्य बादल का वजन 1.1 मिलियन पाउंड के बराबर होता है.
इसका मतलब है कि एक बादल का वजन 100 हाथियों के वजन के बराबर होता है.
बादलों में पानी भरा होता है इसलिए उसका वजन अधिक होता है.
यूं तो बादल का वजन उसके आकार और घनत्व पर निर्भर करता है.
बादलों का इतना वजन होने के बाद भी वो आसमान में तैरते रहते हैं.
वातावरण की गर्म हवा बादल को नीचे गिरने से रोकती है.