क्या आप जानते हैं भगवान का फुल फॉर्म
दुनिया की एक बड़ी आबादी का भगवान में विश्वास है.
मंदिर में लोग भगवान का दर्शन करने जाते हैं और पूजा करते हैं.
क्या आप भगवान का फुल फॉर्म जाते हैं ?
भगवान के फुल फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में शख्स ने बताया कि उसे भगवान का फुल फॉर्म मालूम है.
भगवान में भ का मतलब होता है भूमि, ग का मतलब होता है गगन.
व का मतलब वायु, अ की मात्रा अग्नि और न से नीर.
इन पांचों शब्दों को मिलाकर बना है भगवान