बर्फ से चेहरे की सिकाई करने से क्या होता है

स्किन केयर के लिए लोग बर्फ का खूब इस्तेमाल करते हैं.

आज जानेंगे बर्फ की सिकाई करने से क्या फायदे होते हैं.

चेहरे पर बर्फ रगड़ने से मुंहासों की लालिमा कम हो जाती है. रक्त वाहिकायें संकुचित होती हैं जिससे सूजन और लालिमा कम होती है.

बर्फ लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है. ये रोमछिद्रों को साफ करने में मदद करता है.

बर्फ झुर्रियां और फाइन लाइन को भी कम करती है. जिससे स्किन टाइट होती है.

बर्फ लगाने से स्किन स्मूथ बनती है.

बर्फ को सूती के कपड़े में लपेटकर जिन जगहों पर लालिमा या  सूजन है उन जगहों पर हल्के हाथों से मसाज करें.

एक बार में 5-10 मिनट से ज्यादा बर्फ से सिकाई ना करें.