फ्लाइट में थर्मामीटर ले जाना क्यों है बैन 

फ्लाइट में यात्रा करने के नियम होते हैं जिनका पालन यात्रियों को करना होता है.

कुछ चीजों को फ्लाइट में ले जाने पर मनाही है जिनमें से एक है थर्मामीटर.

बीमारी में काम आने वाले दो तरह के थर्मामीटर होते हैं. पारा वाला थर्मामीटर और डिजिटल थर्मामीटर.

प्लेन में डिजिटल थर्मामीटर को आप ले जा सकते हैं.

पारे वाले थर्मामीटर को फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं.

पारे वाले थर्मामीटर में पारा होता है जो एल्युमिनियम के साथ मिलकर ब्लॉस्ट कर सकता है. 

प्लेन का अधिकतर हिस्सा एल्युमिनियम से बना हुआ होता है.

गलती से भी प्लेन में पारा गिर जाए तो बहुत भारी नुकसान हो सकता है.

थर्मामीटर टूट जाये तो हवा में फैल सकता है और इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है.

प्लेन हवा में उड़ेगा तो हवा का अधिक दवाब होने की वजह से थर्मामीटर टूट सकता है.

इसलिए प्लेन में थर्मामीटर ले जाने पर रोक है.