एलोवेरा को स्किन पर किस समय में लगाना चाहिए 

गर्मियों के मौसम में एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये स्किन को ठंडक पहुंचाता है. स्किन को हाइड्रेड रखता है.

आइए जानते हैं किस समय स्किन पर एलोवेरा लगाना फायदेमंद होता है.

एलोवेरा को लगाने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी जरुरी है.

रात को सोने से पहले स्किन पर एलोवेरा लगाना फायदेमंद होता है. रात भर इसे लगाकर चेहरे पर छोड़ दे फिर सुबह फ्रेश पानी से इसे धो लें.

एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है. गर्मी में जब बाहर धूप से घर में आए तो ऐलोवेरा लगायें ये झुलसी हुई स्किन को ठीक करता है.

पूरे दिन स्किन को हाइड्रेड रखने के लिए सुबह स्किन पर एलोवेरा लगायें.

पहले चेहरे को अच्छे से धो लें. इसके बाद फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर मसाज करते हुए इसे लगायें.

एलोवेरा में हल्दी, गुलाब जल और नींबू मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है.