OTP का फुल फॉर्म क्या होता है 

किसी भी बेवसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल होता है.

क्या आप जानते हैं ओटीपी की खोज किसने की थी? 

ओटीपी की खोज लेसली लेम्पोर्ट ने की थी.

अल्गोरिथम का इस्तेमाल 1980 के दशक में पहली बार हुआ था.

ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है ? 

ओटीपी का फुल फॉर्म वन टाइम पासवर्ड है.

ये अस्थायी कोड होता है जो एक बार ही यूज होता है.

यह एक सिक्योरिटी कोड होता है.