भारत के भुलक्कड़ शहर

कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने बताया कि सबसे ज्यादा सामान किस शहर के लोग भूलते हैं.

उबर ने अपने नौ साल पूरे होने पर यह डानकारी दी.

इस जानकारी के अनुसार मुंबई के लोग कैब में सबसे ज्यादा अपना सामान भूलते हैं.

पहले दिल्ली के लोग कैब में अपना सामान भूलने में सबसे आगे थे.

कैब में सामान भूलने के मामले में मुंबई पहले नंबर पर, दिल्ली दूसरे नंबर पर और पुणे तीसरे नंबर पर है.

चौथे नंबर पर बैंगलोर और पांचवे नंबर पर कोलकाता है.

मुंबई के लोगों ने कैब में सोने के बिस्किट, गाय का घी और शादी की साड़ियां तक छोड़ दी है.

एक व्यक्ति कैब में खाना बनाने का चूल्हा तक छोड़ दिया था.