दुनिया में सबसे पहले कहां बना था रुह अफजा
गर्मियों में रुह अफजा पीना अधिकतर लोगों को पसंद है.
हाल ही में रुह अफजा को लेकर बाबा रामदेव ने बिना नाम लिए निशाना साधा था.
बाबा रामदेव का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में बाबा रामदेव बिना रुह अफजा का नाम लिए इसे शरबत जिहाद कह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाजार में एक मशहूर शरबत ब्रांड अपने मुनाफे से देश में मस्जिदे तैयार कर रहा है.
बाबा रामदेव पंतजलि के गुलाब शरबत को खरीदने की सलाह दे रहे हैं.
तो आइए जानते हैं सबसे पहले रुह अफजा कहां पर बनाया गया था?
साल 1907 में रुह अफजा सबसे पहले यूनानी हमदर्द दवाईखाने में बना था.
रुह अफजा शरबत को दिल्ली के हकीम हाफिज अब्दुल मजीद ने बनाया था.