गर्मियों में ज्यादा देर तक टिके मेकअप इसके लिए क्या करें 

गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात है.

पसीना आने की वजह से मेकअप जल्दी खराब हो जाता है.

कुछ टिप्स को अपनाने से गर्मियों में आपका मेकअप जल्दी खराब नहीं होगा.

गर्मियों में वाटरफ्रूफ मेकअप लगाना चाहिए.

सही प्राइमरी मेकअप लगाना चाहिए जिससे चेहरे का ऑयल बैलेंस हो सकता है.

गर्मियों में चेहरे पर लॉन्ग लास्टिंग पाउंडेशन लगायें.

फाउंडेशन कम मात्रा में ही लगायें.

मेकअप करने के बाद पाउडर से सेट कर लें.