भारत में कोल्ड ड्रिंक कब आया
गर्मियों के मौसम में लोग जमकर कोल्ड ड्रिंक पीते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में पहली बार कोल्ड ड्रिंक कब आयी थी?
आज हम आपको कोल्ड ड्रिंक का इतिहास बतायेंगे .
साल 1949 में पहली बार भारत में कोल्ड ड्रिंक आयी थी.
साल 1949 में भारत आजाद होने के बाद प्योर ड्रिंक्स ग्रुप्स कोका कोला को लेकर आयी.
प्योर ड्रिंक ग्रुप ने ही कोका कोला की मैन्युफैक्चरिंग की और डिस्ट्रीब्यूशन शुरु किया.
साल 1970 में कोका कोला भारत छोड़कर चली गई तब प्योर ड्रिंक्स ग्रुप ने कैंपा कोला पेश किया.
कैंपा कोला देशभर में लोकप्रिय हो गई और खूब बिकने लगी.
साल 1989 में पेप्सी भी भारत में आयी.
साल 1991 में कोका कोला फिर भारत में आयी.