कहां पर मौजूद है बीयर मंदिर 

क्या आपने कभी बीयर मंदिर का नाम सुना है ? 

आज हम आपको उस देश के बारें में बतायेंगे जहां पर बीयर मंदिर है.

थाईलैंड में एक मंदिर है जिसका नाम वाट या महा चेदि केव मंदिर है.

इस मंदिर को बनाने में बीयर की बोतलों का इस्तेमाल हुआ है.

इस मंदिर को बनाने में डेढ़ लाख बीयर बोतलों का इस्तेमाल हुआ है. 

बीयर की बोतलों से मंदिर का खास डिजाइन बनाया गया है.

मंदिर को बनाने में हरे और भूरे रंग की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है.

इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.