इस जगह की धूल इंसानों के लिए है बेहद खतरनाक
मंगल ग्रह की धूल इंसानों के लिए बहुत खतरनाक है. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
मंगल ग्रह की धूल में सिलिका, जिप्सम और जहरीली गैसें मौजूद हैं.
ये धूल इतनी बारीक है कि फेफड़ों तक जा सकती है और रक्त प्रवाह को रोक सकती है.
मंगल ग्रह की धूल से सांस और फेफड़ों की बीमारी हो सकती है.
इस धूल में पक्लोर्रेटस, क्रोमियम और आर्सेनिक जैसे तत्व पाए जाते हैं.
चंद्रमा की धूल से मंगल ग्रह की धूल ज्यादा खतरनाक है.
मंगल ग्रह पर माइक्रोग्रैविटी और रेडिएशन की वजह से ये धूल ज्यादा खतरनाक हो जाती है.