इस जंगल में आते ही लोग कर लेते हैं सुसाइड

आज हम आपको ऐसे खतरनाक जंगल के बारें में बतायेंगे जहां आकर लोग सुसाइड कर लेते हैं. 

सुसाइड फोरेस्ट के नाम से मशहूर ये जंगल जापान में मौजूद है. स्थानीय लोग इसे जुकारी के नाम से जानते हैं.

ऐसा कहा जाता है इस जंगल में आने के बाद लोग सुसाइड कर लेते हैं. 

इस जंगल में अब तक कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इस जंगल को लेकर लोगों में कई तरह की मान्यतायें भी हैं.

इस जंगल में कंपास या मोबाइल जैसे उपकरण भी काम नहीं करते हैं.

ये जंगल टोक्यो से दो घंटे की दूरी पर माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में स्थित है.

ये जंगल काफी घना है इसे पेड़ों का सागर भी कहा जाता है. यहां कोई एक बार फंस जाये तो निकल पाना मुश्किल है.

लोगों की लाशों को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस यहां सलाना अभियान चलाती है.

सुसाइड को रोकने के लिए पुलिस ने जंगल में जगह-जगह पर नोटिस लगा रखा है.