दिखना है एकदम झकास तो साड़ी और लहंगे के साथ पहनें बटरफ्लाई ब्लाउज

इन दिनों बटरफ्लाई ब्लाउज काफी ट्रैंड में हैं. ये लहंगा और साड़ी दोोनों पर ही जंचते हैं.

ऑफ शोल्डर बटरफ्लाई ब्लाउज आप साड़ी या लहंगा दोनों पर पहनेंगी तो खूब जंचेगा.

ऐसा ब्लाउज अगर आप पहनेंगी तो किसी मॉडल से कम नही लगेंगी.

ऐसा बटरफ्लाई ब्लाउज सिंपल साड़ी के लुक में भी चार चांद लगा देगा.

आप ब्लाउज के बैक में भी ऐसा बटरफ्लाई डिजाइन बनवा सकती हैं.

ऐसा बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन आप लहंगे के साथ पहनेंगी तो काफी यूनिक दिखेंगी.

आप टेलर से ऐसा बटरफ्लाई डिजाइन वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं.