इस बार ट्राई करें कियारा आडवाणी के साड़ी लुक्स 

हाल ही में कियारा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से वो सुर्खियों मे बनी हुई हैं. 

एक्टिंग के साथ-साथ कियारा अपने फैशन को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं.

साड़ी में तो कियारा कयामत लगती हैं. उनके साड़ी लुक्स को आप भी कॉपी कर सकती हैं.

ब्लैक साड़ी में मैचिंग ब्लाउज के साथ कियारा बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

ऑफ व्हाइट के साथ कियारा ने क्रोसेट ब्लाउज कैरी किया है जिसमें उनका लुक ग्लैमरस लग रहा है. 

ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कियारा ने लूज बन बनाया है और उन्होंने झुमके कैरी किए हैं. 

हैंड वर्क इस साड़ी में कियारा कहर ढाह रही हैं.