भारत का पहला प्राइवेट स्कूल कहां पर और कब खोला गया था
भारत में एक से बढ़कर एक कई टॉप इंटरनेशनल स्कूल हैं.
आज के दौर में हर तबके के लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का पहला अंग्रेजी मीडियम प्राइवेट स्कूल कब खोला गया था ?
भारत के पहले प्राइवेट स्कूल का नाम सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल है.
इस स्कूल की स्थापना साल 1715 में चेन्नई के शेनॉय नगर में की गई थी.
ये भारत का पहला अंग्रेजी मीडियम प्राइवेट स्कूल है.
लाल ईंटों से बना ये स्कूल 21 एकंड में फैला हुआ है. इस स्कूल की बिल़्डिंग काफी खूबसूरत है.
ये दुनिया के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है.
सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है.