रमजान में पहने इन एक्ट्रेस की तरह शरारा सेट

रमजान की शुरुआत होने वाली है. इस मौके पर खूबसूरत दिखना तो बनता है.

हम आपको एक्ट्रेस के शरारा सेट लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप रमजान के मौके पर पहन सकती हैं.

राशा थडानी इस रेड कलर के शरारा सेट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. ऐसी ड्रेस यंग गर्ल्स  पर खूब जचेगी.

रमजान पर शाइन करने के लिए हिना खान का ये व्हाइट शरारा सेट बिल्कुल परफेक्ट है.

कलीदार कुर्ते के साथ ब्लू ग्लो़डन शरारा सेट में अदिति राव हैदरी किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं.

शहनाज का शॉर्ट कुर्ती के साथ फुल स्लीव्स रानी पिंक शरारा सूट रमजान के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

पीले रंग की तो बात ही सबसे अलग होती है इस कलर की ड्रेस के आगे सारी ड्रेस फेल होजाती है.

करिश्मा कपूर इस पिंक कलर के  शरारा सूट में सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं.

सोनम बाजवा का तो ये लुक बहुत ही खूबसूरत है.