ये है दुनिया का पहला देश जो सबसे पहले बसाया गया था

ईरान वो देश है जिसको दुनिया में पहली बार बसाया गया था.

वर्ल्ड पॉपुलेशन लिस्ट के मुताबिक ईरान में लगभग 1 लाख साल पहले से इंसान रह रहे हैं.

3200 ईसा पूर्व ही ईरान देश स्थापित हुआ था.

ईरान का पुराना नाम फारस है.

2000 ईसा पूर्व उत्तर और पूरब की दिशा से ईरानी लोग यहां आए थे.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की माने तो ईरान दुनिया का सबसे पुराना देश भी है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू कि लिस्ट के अनुसार भारत दुनिया का दूसरा सबसे पुराना देश है.

भारत देश की शुरुआत 2000 ईसा पूर्व ही गई हो गई थी.

मिस्त्र का इतिहास 5 हजार से भी अधिक साल पुराना है.