इस जंगल में जाते ही सब कुछ भूल जायेंगे आप
इस दुनिया में कई ऐसी डारवनी जगहें हैं जिनके बारें में सुनकर ही रुह कांप जाती है.
एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारें में आज हम आपको बतायेंगे.
रोमानिया के ट्रांसिल्वेनिया प्रांत में अजीबो-गरीब घटनायें घटित होती रहती हैं.
यहां पर एक रहस्यमयी जंगल है जिसका नाम होया बस्यू है. इस जंगल में कुछ ना कुछ घटित होता रहता है.
इस जंगल को स्थानीय लोग रोमानिया ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा या ट्राएंगल कहते हैं.
होया बस्यू जंगल काउंटी में स्थित है. ये क्लुज नेपोका शहर के पश्चिम में है. यह जंगल 700 एकड़ में फैला हुआ है.
इस जंगल में जाने से लोगों की याददाश्त चली जाती है. अब तक सैकड़ों लोग इस जंगल में लापता हो चुके हैं.
जंगल में लगे हुए ऊंचे-नीचे पेड़ दिखने में बहुत डरावने लगते हैं.
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस जंगल में भूत प्रेत का साया रहता है.