हर सुबह कैसे बढ़ जाती है इंसानों की हाइट

धरती पर इंसानों की उत्पत्ति हुए लाखों साल हो चुके हैं. 

हर दिन  हम नई-नई जानकारियां जुटाते हैं लेकिन आज भी ऐसे कई फैक्ट्स हैं जिनके बारें में बहुत ही कम लोग जानते हैं.

एक ऐसी ही दिलचस्प जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

शाम की तुलना में सुबह इंसानों की हाइट ज्यादा होती है.

धरती के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से ऐसा होता है.

 गुरुत्वाकर्षण बल पूरे दिन शरीर को खींचता है .

जिससे शरीर संकुचित हो जाता है. ऐसे में शाम में हमारी हाइट कम हो जाती है.

जब हम रात में सोते हैं तब गुरुत्वाकर्षण बल हमें नहीं खींचता है.

ऐसे में हमारी हाइट फिर से वापस आ जाती है.