भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम लेने में आपके भी छूट जायेंगे छक्के

भारतीय रेलवे नेटवर्क देश भर के शहरों, गांवों और कस्बों को जोड़ता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा है? 

इस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा होने का रिकॉर्ड दर्ज है.

चेन्नई में  स्थित पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम भारत के सबसे  लंबे रेलवे स्टेशन के नाम पर दर्ज है. 

पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम 57 अक्षरों का है.

इस स्टेशन को मद्रास सेंट्रल रेलवे स्टेशन कहा जाता है. बाद में इसका नाम बदलकर चेन्नई रेलवे स्टेशन रख दिया गया.

2019 में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रेलवे स्ट्रेशन का नाम बदलकर पुरात्ची थलाइवर डॉ. एम. जी. रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे रख दिया गया.