भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है
भारत में कई छोटे-बड़े पुल हैं.
लेकिन क्या आप भारत के सबसे लंबे पुल के बारें में जानते हैं ?
आज हम भारत के सबसे लंबे पुल के बारें में जानेंगे.
भूपेन हजारिका पुल भारत का सबसे लंबा पुल है.
भूपेन हजारिका पुल को ढोला सदिया सेतु भी कहा जाता है.
भूपेन हजारिका पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 में हुआ था.
इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर और चौड़ाई 12.9 मीटर है.
ब्रह्मपुत्र नदी की उपनदी लोहित नदी को ये पुल पार करता है.
भूपेन हजारिका पुल असम के तिनसुकिया जिले के लोहित नदी पर बना हुआ है.