क्या आप जानते हैं रेलवे में PNR का फुल फॉर्म
हमारे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन में यात्रा करना पसंद करते हैं.
लेकिन कितनी बार बहुत वेटिंग करने के बाद भी टिकट कंफर्म नहीं होती है.
ऐसे में गूगल पर सबसे ज्यादा लोग PNR सर्च करते हैं.
क्या आप PNR का फुल फॉर्म जानते हैं.
PNR एक डेटाबेस होता है इसमें यात्रा और यात्री की जानकारी होती है.
PNR नंबर रिजर्वेशन के बाद ही जनरेट होता है. जिस नंबर पर आप सब कुछ चेक कर सकते हैं.
PNR प्रस्थान, गंतव्य, टाइमिंग से जुड़े अपडेट देता है.
PNR का फुल फॉर्म होता है Passenger Name Record.