चांद को मामा ही क्यों कहते हैं
सनातन धर्म में भगवान की तरह चांद की पूजा की जाती है.
भगवान शिव के माथे पर सुसज्जित होने की वजह से चांद की पूजा की जाती है.
करवा चौथ के दिन महिलायें चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं.
हमारे देश में चांद को मामा कहकर संबोधित किया जाता है.
आज जानेंगे चांद को मामा कहकर ही क्यों संबोधित किया जाता है.
समुंद्र मंथन के दौरान समुंद्र में बहुत सारे तत्व निकले थे.
इसमें मां लक्ष्मी और चंद्र देव भी शामिल थे.
चांद को माता लक्ष्मी अपना छोटा भाई मानती हैं. इसलिए चांद को सभी मामा कहकर पुकारते हैं.
दूसरा कारण है चांद धरती के चारों ओर चक्कर लगाता है. इस चांद धरती की एक भाई की तरह रक्षा करता है.
धरती को हम मां मानते हैं और धरती के भाई को मामा.