Punjab Govt, गुरुवार को भगवंत मान सरकार का एक साल पूरा होने पर सीएम ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने सबसे पहले अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर बधाई दी,
साथ ही कहा कि पहली बार उन्होंने किसी तीसरे विकल्प को चुना. उनका लक्ष्य अगली पीढ़ी के भविष्य को खुशहाल बनाना है.
पूर्ण बहुमत से जीते हमारे मंत्रियों और विधायकों का राजनीतिक इतिहास नहीं है, सभी आम लोग हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार अपनी गांरटियां पूरी करने की तरफ अग्रसर है.
रोहतक में हादसा, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, मौत
हमने चुनाव के समय रोजगार की गारंटी दी थी और सरकार ने एक साल में 26 हजार नौकरियां दी है. कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा भी निभाया तथा मुफ्त बिजली की गारंटी को पूरा किया 87 प्रतिशत परिवारों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी गई.
300 मोहल्ला क्लिनिक चलाए, अब स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू होंगे. मान ने कहा कि अब विकास की गति तेज की जाएगी, बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीयों के आने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा. भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री और अफसरों तक को हमने जेल भेजा। उनकी सरकार ने मूंगी पर एमएसपी दी.