भारत में पहली बार कहां शुरु हुई थी बस सर्विस

क्या आप जानते हैं भारत में पहली बार बस कहां पर चली थी ? 

देश में चलने वाली पहली बस का किराया कितना था ? 

15 जुलाई 1926 को देश में पहली बार बस का संचालन हुआ था.

देश में पहली बार मुंबई शहर में बस का संचालन हुआ था.

बस को अफगान चर्च से लेकर ज्योतिबा फुले मार्केट तक चलाया गया था.

उस वक्त बस का किराया चारे आने हुआ करता था.

देश की पहली बस का संचालन बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग इकाई ने शुरु किया था.