यंग गर्ल्स ट्राई करें अवनीत कौर के साड़ी लुक्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर यंग जेनेरशन की सेंसशन बन चुकी हैं.
एक्टिंग से लेकर उनके फैशन सेंस के फैंस दीवाने हैं.
वेस्टर्न हो या इंडियन हर आउटफिट में अवनीत कमाल की लगती हैं.
आज हम आपको उनके कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिन्हें यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं.
अवनीत की ये प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज कमाल का लग रहा है.
पिस्टल कलर की प्लेन जॉर्जेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज अवनीत के लुक में चार चांद लगा रहा है.
वाटर कलर प्रिंट की इस शिफॉन की साड़ी में अवनीत बहुत प्यारी लग रही हैं.
प्लेन साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर शिमरी ब्लाउज ने अवनीत की हॉटनेस बढ़ा दी है.