ये है भारत का सबसे छोटा जिला
आज हम आपको भारत के सबसे छोटे जिले के बारें में बतायेंगे.
शायद ही आपको इस सवाल का जवाब मालूम होगा.
भारत के सबसे छोटे जिले का नाम माहे है. ये पुडुचेरी में है.
माहे जिला का क्षेत्रफल मात्र 9 वर्ग किलोमीटर तक है.
ये जिला केरल के उत्तर मालाबार, कन्नूर जिले के तीन पक्षों और कोझिकोड जिले के किनारे से घिरा हुआ है.
ये जिला भारत का सबसे छोटा जिला है. ये मय्याजी नदी और अरब सागर के मुहाने पर स्थित है.
माहे पुडुचेरी से 630 किलोमीटर दूर है.
माहे के 98.35 प्रतिशत लोग साक्षर हैं.