लहसुन के छिलकों को फेंकने से पहले जान ले इनके फायदे
लहसुन खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही साथ ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
अक्सर लोग लहसुन के छिलकों को कचरा समझ कर फेंक देते हैं.
लहसुन के साथ-साथ इसके छिलके भी बहुत फायदेमंद होते हैं.
लहसुन के छिलकों से खाद बनाई जा सकती है.
अलमारी में लहसुन के छिलकों को कपड़े में बांधकर रखने से कपड़ों में बदबू नहीं आती है.
सरसों तेल में लहसुन के छिलके पकाकर लगाने से घटनों का दर्द ठीक होता है.
लहसुन के छिलकों को पानी में उबालकर बालों को धोने से बाल झड़ते नहीं हैं.