दोस्त या रिश्तेदार की शादी में दिखना है स्टाइलिश तो बनायें शरवरी वाघ की तरह हेयरस्टाइल

आप भी शादी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो शरवरी वाघ के हेयरस्टाइल को कापी कर सकती हैं.

रात की पार्टी में आप शरवरी वाघ की तरह ऐसा पार्टीशन हेयरस्टाइल बना सकती हैं. ये किसी भी आउटफिट पर अच्छा लगेगा.

ऐसा हेयरस्टाइल लंबे और छोटे दोनों ही लेंथ के बालों में परफेक्ट लगेगा. ऐसे में शरवरी की तरह ऐसा हाफ टाई हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

अगर आपको ओपन हेयर पसंद हैं तो आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ ऐसा ओपन हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

आपको सिंपल के साथ ग्लैमरस हेयरस्टाइल चाहिए तो आप ऐसा पोनी स्टाइल कर सकती हैं. ये स्टाइलिश ड्रेसेज के साथ मस्त लगेगा.

डिजाइन साड़ी के साथ मॉर्डन लुक देने के लिए आप ऐसा वेवी हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

आपको क्लासी लुक चाहिए तो शरवरी की तरह ऐसा लो बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं.