क्या आपने कभी सोचा है परफ्यूम की बोतल पर फायर का निशान क्यों होता है

पुरुष हो या महिला परफ्यूम लगाना तो सभी को पसंद होता है.

लेकिन क्या आपने कभी परफ्यूम या डिओ की बोतल को गौर से देखा है ? 

इन बोतलों पर एक चेतवानी लिखी होती है जिसे आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

ये चेतावनी आग के निशान से इंगित होती है.

परफ्यूम या डिओ की बोतल पर आग का निशान इसलिए बना होता है कि इन्हें आग से दूर रखा जाये.

परफ्यूम में 24 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल  होता है. इतनी मात्रा आग लगाने के लिए काफी है.

अल्कोहल के अतिरिक्त इसमें मीथेन, अमोनिया, c02, डाइक्लोर जैसी अन्य गैस भी होती हैं.

गैस और अल्कोहल दोनों मिलकर आग का कारण बन सकते हैं.

इसलिए इन बोतलों पर आग का निशान बना होता है और उस पर रेड क्रॉस होता है.