भारत की इन नदियों का पानी भी छूने से डरते हैं लोग 

भारत में 4 हजार से भी अधिक नदियां बहती हैं. जो अलग-अलग राज्यों से बहकर निकलती हैं.

गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, सरस्वती और नर्मदा जैसी नदियों के बारें में तो हर कोई जानता है.

लेकिन  कुछ ऐसी नदियां हैं जिसको लोग श्रॉपित मानते हैं और इनका पानी छूने से भी डरते हैं.

बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य से बहने वाली कर्मनाशा नदी को श्रॉपित नदी माना जाता है.

कर्मनाशा नदी को गुरु वशिष्ठ ने श्रॉप दिया था.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से बहने वाली चंबल नदी को भी श्रॉपित नदी माना जाता है. इसे नदी को द्रौपदी ने श्रॉप दिया था.

बिहार में बहने वाली फल्गु नदी को भी श्रॉपित नदी माना जाता है. इस नदी को माता सीता ने श्रॉप दिया था.