किस समंदर से निकला है हिमालय पर्वत

हिमालय पर्वत दुनिया के ऊंचे पर्वतों में से एक है.

आज जहां पर हिमालय पर्वत मौजूद है वहां पर पहले समंदर हुआ  करता था.

यूरेशिया टेक्टॉनिक प्लेट के खिसकने से विशाल समंदर टेथिस से हिमालय पर्वत की उत्पत्ति हुई.

पैंजिया टूटा और भारत ऑस्ट्रेलिया से अलग होकर तकरीबन 200 मिलियन साल पहले 

उत्तर की ओर चला गया था तो करीबन 40-50 मिलियन साल पहले  एशिया से टकराया था

भारतीय और  यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों का टकराव हुआ था.

इन प्लेटों के टकराव से टेथिस समंदर नीचे की ओर चला गया और चट्टाने ऊपर आ गई.

इसी चट्टानों से हिमालय पर्वत का निर्माण हुआ.

टेथिस सागर आज भी धरती के नीचे दबा हुआ है.