क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे पहले कहां पर उगा था गुलाब

गुलाब बहुत ही खूबसूरत फूल है. 

प्यार का इजहार लोग गुलाब का फूल देकर करते हैं.

इसे दुनिया का सबसे पुराना फूल माना जाता है.

3 हजार ईसा पूर्व गुलाब की उत्पति हुई थी.

क्या आपको पता है दुनिया में पहली बार गुलाब कहां पर उगा था ? 

पहली बार गुलाब हमारे पड़ोसी राज्य चीन में उगा था.

रोजा गैलिका ऑफिसिनैलिस को गुलाब की सबसे पुरानी किस्म माना जाता है.

दुनिया भर में गुलाब की 100 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं.

दुनिया भर में ज्यादातर गुलाब एशियाई मूल के हैं. 

जूलियट गुलाब दुनिया का सबसे मंहगा गुलाब है. एक गुलाब की कीमत 130 करोड़ रुपए है.