उम्र का असर, जेनेटिक, तनाव, ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करना और नींद नहीं आने की वजह से आंखों के नीचे काले रंग के घेरे होने लगते हैं.
आंखों के नीचे होने वाले ये काले घेरे चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं.
हम आपको कुछ उपाय बतायेंगे जिससे सप्ताह भर में आपके आंखों के डार्क सर्कल खत्म हो जायेंगे.
हरड़ के सिलबट्टे पर रगड़कर उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाने से पहले चेहरे पर 15 सेकेंड तक ठंडे पानी के छीटें मारें. इसके बाद पेस्ट को आंखों के नीचे लगायें और 30 सेंकेंड तक मसाज करें.
इस नुस्खे को हप्ताह भर अपनाने पर ही आपको असर दिखाई देने लगेगा.
आलू की स्लाइड काटकर या फिर रस निकालकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल ठीक हो जाते हैं.
सोने से पहले कच्चा दूध आंखों के नीचे लगाकर थोड़ी देर मसाज करें. इस उपाय से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं.
टमाटर की स्लाइड काटकर आंखों के नीचे लगानो से आंखों के काले घेरे ठीक होते हैं.
संतरे के छिलके को पीसकर आंखों के नीचे लगाने से आंखों के काले घेरे ठीक हो जाते हैं.