चाहिए निखरी और खिली-खिली त्वचा तो चेहरे पर ऐसे करें घी का इस्तेमाल
घी स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत और सौंदर्य को भी निखारने का काम करता है.
सर्दियों में रुखी और बेजान पड़ी स्किन के लिए घी नेचुरल मॉश्चराइजर का काम करता है.
घी में फैटी एसिड मौजूद होता है जो स्किन को अंदर से मॉश्चराइज करता है.
घी में मौजूद एंटीऑक्साइड्स चेहरे पर होने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है.
घी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं स्किन की सूजन को कम करते हैं.
घी को होठों पर लगाने से होंठ सॉफ्ट और चमकदार हो जाते हैं..
हर रात सोने से पहले घी को आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल ठीक हो जाते हैं.
घी लगाने से स्किन साफ और निखरी हुई रहती है.
घी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहांसों की समस्या को ठीक करते हैं.