आपकी उम्र भी है 45 साल तो कॉपी करें ऐसे हेयरस्टाइल

अक्सर शादी -ब्याह के मौके पर महिलायें अपने हेयरस्टाइल को कंफ्यूजन में रहती हैं. 

आपकी उम्र अगर 45 प्लस है और आपको सिंपल सोबर लुक के साथ-साथ एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इन एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल लुक को कॉपी करें. 

किसी खास मौके पर अपने लुक को सिंपल सोबर रखने के लिए आप कैटीना कैफ की तरह स्ट्रेट एंड स्लीक हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं. 

अपने लुक को क्लासी दिखाने के लिए ऐसा लो बन हेयरस्टाइल ट्राई करें. 

सिंपल लुक में भी स्टाइलिश दिखने के लिए आप ऐसा सिंपल वेव हेयरस्टाइल बना सकती हैं. 

हॉफ ओपन हेयरस्टाइल किसी भी मौके के लिए एकदम परफेक्ट है.

अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप ऐसा सॉफ्ट अपडू हेयरस्टाइल बना सकती हैं. ये किसी भी आउटफिट पर अच्छा लगेगा.