स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Maruti  E Vitara

Auto Expo 2025 का आगाज हो गया है।

इस एक्सपो में मारुती ने पहली EV कार विटारा को लॉन्च कर दिया है।

विटारा EV दस कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश की गई है।

विटारा EV को 49 kWh और दूसरा 61 kWh के साथ विटारा EV को लॉन्च किया गया है।

कंपनी का दावा है कि E Vitara सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज देगी।

विटारा EV में ADAS, AUTO HOLD, TRAIL MODE मिलेंगे।

फॉग लाइट, LED DRL हेडरेस्ट एडजस्टेबल, वायरलेस फोन चार्ज और सेफ्टी के लिए 7 एयर बैग दिए गए है।

इस गाड़ी में 18-इंच के Alloy Wheels और  2700 मिमी का व्हील बेस दिया गया है।

 कार में 2WD और 4WD का ऑप्शन भी दिया जाएगा।