सकट चौथ का चांद आज कितने बजे निकलेगा, जानिए समय
सकट चौथ व्रत इस साल 17 जनवरी 2025 को रखा जाएगा, इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है।
मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
इस व्रत को कुछ स्थानों पर तिलवा और तिलकुट चतुर्थी कहते हैं, इस दिन स्त्रियां रात में चांद की पूजा के बाद व्रत खोलती हैं।
सकट चौथ 2025 आपके शहर में चांद कब निकलेगा
दिल्ली - 9 बजकर 9 मिनट, मुंबई- 9 बजकर 34 मिनट, अहमदाबाद - 9 बजकर 32 मिनट, पटना - 8 बजकर 44 मिनट, लखनऊ - 8 बजकर 55 मिनट
नोएडा- 9 बजकर 7 मिनट, गुरुग्राम - 9 बजे, गाजियाबाद - 9 बजकर 8 मिनट,मथुरा- 9 बजकर 8 मिनट, अमृतसर - 9 बजकर 16 मिनट, आगरा - 9 बजकर 5 मिनट
संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि
सकट चौथ व्रत में दिनभर व्रत रखें और शाम को स्नान कर हरे रंग के वस्त्र पहनें और पूजा की चौकी पर गणपति को स्थापित करें।
भगवान गणेश को दुर्वा, फूल, शमी पत्र ,चंदन और तिल से बने लड्डू अर्पित करें, पूजा के दौरान दीपक जलाएं।
तिल व गुड़ से बने प्रसाद का भोग लगाएं, अब रात में चंद्रमा को जल में दूध, तिल मिलाकर अर्घ्य दें।