महाकुंभ में IITian Baba की एंट्री ने हर किसी को किया हैरान !

प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े महापर्व, महाकुंभ का आगाज हो चुका है।

 यहां देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु और साधु-संत अमृत स्नान के लिए आ रहे हैं।

ऐसे में एक बाबा इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं, इन्हीं IITian बाबा कहा जा रहा है, हालांकि इनका नाम अभय सिंह है।

बाबा ने बताया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

इन दिनों वो साइंस का रास्ता छोड़ अध्यात्म ओर बढ़ रहे हैं, जिससे अब वो सुकून  भारी लाइफ जी रहे हैं।  

पढ़ाई के बाद उन्हें एक बड़ी कंपनी में लाखों के पैकेज पर नौकरी भी मिली, लेकिन उन्होंने सांसारिक मोह-माया को त्यागकर आध्यात्म का मार्ग चुना।

अभय सिंह के सोशल मीडिया पर कई इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं।

जिसमें उन्होंने दवा किया कि आईआईटी बॉम्बे जाने के बाद उन्हें काफी चिंता होने लगी की वो आगे क्या करें?

अभय ने कहा आगे में क्या करूं इससे मैं डिप्रेशन में आ गया, नींद नहीं आती थी।

इसके बाद मैंने साइकॉलोजी पढ़ी और फिर में इस्कॉन की और मुड़ा कृष्ण के बारे में पढ़ा।

लोग मुझे पागल समझने लगे थे लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था, मेरे परिवार की स्टोरी बिल्कुल अलग है।

आगे कहा कि मुझे बचपन में लगता था कि मैं घर से भाग जाऊं क्योंकि मैं परिवार से बहुत परेशान था।