नागा साधु के हाथो से मिल जाएं ये चीजें तो बदल जाएगा आपका भाग्य

प्रयागराज का महाकुंभ इन दिनों देश-विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, पूरी दुनिया से लोग यहां स्नान करने पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ में सबसे ज्यादा अमृत स्नान की चर्चा रहती है, पहला अमृत स्नान हो चुका है।

इस स्नान में 3.5 करोड़ लोगों के स्नान करने का दावा किया गया।

अमृत स्नान में स्नान करने का पहला हक नागा साधुओं का होता है।

नागा साधुओं के कुल 13 अखाड़ें हैं, जिन्होंने अपने क्रम के मुताबिक, 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान किया।

ऐसे में प्रश्न ये है कि नागा साधुओं के हाथों से कौन- सी वो चीजें मिल जाएं, जो आपके लिए लाभकारी हो सकती हैं।

अमृत स्नान के स्नान के दिन नागा फूल, माला पहने हुए नजर आए थे, साथ ही भगवन के जयकारे लगा रहे थे।

जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग खड़े थे और नागा साधु उनपर पहनी हुई माला, फूल फेंक रहे थे।

अगर यह माला, फूल या भभूति किसी व्यक्ति को मिल जाए तो कहा जाता है साक्षात भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है, इससे आपका भाग्य बदल सकता है।