कुंभ के दौरान कौन-कौन से राजा दान करते थे अपनी संपत्ति ?

कुंभ मेला एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है।

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो चुका है।

आइए जानते हैं कि कुंभ के दौरान कौन-कौन से राजा अपनी संपत्ति दान करते थे।  

कुंभ मेला में प्राचीन काल से ही राजा महाराजा संगम में डुबकी लगाने आते हैं।

हर्षवर्धन प्राचीन भारत में 606 से 647 ईसवी तक सम्राट रहे थे।

प्रयागराज में संगम पर राजा हर्षवर्धन हर 5 साल में एक बार अपनी संपत्ति दान करते थे।

कुंभ के दौरान महाराजा हर्षवर्धन ने अनेक दान किए थे।

इससे पहले भगवान सूर्य शिव और बुध की पूजा करते थे।