Flipkart पर बंपर Sale, आधी कीमत पर मिल रहे TV और वाशिंग

Flipkart पर 13 जनवरी से Monumental Sale शुरू हो चुकी है।

इस सेल से आप स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे होम अप्लायंस को आकर्षक कीमत पर खरीद पाएंगे।

प्राइम मेंबर्स को Flipkart Sale का एक्सेस 12 घंटे पहले मिल जाएगा, इसमें आपको बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिलेंगे।

सेल में Thomson FA Series का 43-inch का Full HD LED स्मार्ट एंड्रॉयड स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 16,999 रुपये में मिलता है।

इसके अलावा Toshiba का 43-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये की कीमत पर आता है. इन टीवी पर 9850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।  

इनके अलावा Blaupunkt Quantum Dot के QLED टीवी को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

अगर आप सस्ता टीवी चाहते हैं, तो Thomson का ही स्मार्ट टीवी आपको 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा, हालांकि, ये टीवी स्मार्ट नहीं होगा।

आप 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं।

वहीं 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपको रूम हीटर मिलेगा।

आप स्मार्टवॉच को 899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे।

वहीं पावरबैंक पर 50 परसेंट तक का डिस्क परसेंट तक का डिस्काउंट है।