क्या मेलबर्न में 13 साल का दबदबा कायम रखेगी टीम इंडिया?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाएगा।  

 दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन हाल के वर्षों में शानदार रहा है, पिछले 13 सालों से भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है, पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पर्थ में 295 रन से जीत दर्ज की थी।

मेलबर्न का मैदान भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित होता रहा है, इस मैदान पर भारत ने 2018 और 2021 में यादगार जीत दर्ज की थीं।

दोनों टीमें बराबरी पर हैं, अब फैंस की निगाहें इस रोमांचक मुकाबले पर टिकी हैं।