दिल्ली से सऊदी अरब के जेद्दा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। इसके पीछे की वजह मेडिकल इमरजेंसी बताई जा रही है।
दरअसल, विमान में सवार बीमार यात्री की हालत देखने के बाद पहले फ्लाइट में ही पायलट ने ऑक्सीजन सर्पोट दिया था, इसके बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। लगातार युवक की स्थिति बिगड़ती जा रही थी। जिस वक्त यात्री की तबियत खराब हुई तब फ्लाइट पाकिस्तान क्षेत्र में था।
यात्री की हालत बिगड़ती देख इंडियन एयरलाइंस के पायलट ने कराची हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया।” उन्होंने कहा, “हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो विमान को कराची में उतरने की अनुमति दी, जहां यात्री को आपातकालीन उपचार प्रदान करने के लिए एक मेडिकल टीम विमान में भेजी गई।”
पाकिस्तान में लैंड करने की मांगी थी इजाजत
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीसीए) की माने तो शनिवार को नई दिल्ली से रवाना हुआ। विमान जब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था, तब एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया। जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई गई है। मेडीकल इमरजेंसी को देखते हुए पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया और पाकिस्तान में लैंड करने की इजाजत मांगी। हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो विमान को कराची में उतरने की अनुमति दे दी गई।
जैसे फ्लाइट ने पाकिस्तान में लैंड किया तुरंत इमरजेंसी इलाज के लिए मेडिकल टीम फ्लाइट में पहुंची। यात्री का इलाज किया गया, जिसके बाद उसकी हालात में सुधार हुआ। सूत्रों की माने तो यात्री के इलाज के बाद फ्लाइट कराची से रवाना हुई और जेद्दा जाने के बजाय नई दिल्ली वापस लौट गई।