रोहतक के पावर हाउस के पास नेकी कॉलेज के सामने चलती कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार कार में 5 छात्र सवार थे जो एमडीयू की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पावर हाउस चौक के पास गाड़ी में अचानक आग लग गई। गनीमत ये रही कि पांचों छात्र समय रहते बाहर कूद गए जिससे उसकी जान बच गई। छात्रों ने शुरूआत में आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन वो नाकाम रहे।
वहीं इस गाड़ी के साथ-साथ पास में खड़ी दो और गाड़ियों में भी आग लग गई। कार में आग लगने की वजह से सड़क पर पूरी तरह से ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाडियां और पुलस मौक पर पहुंची। आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू रूप से चलने लगा।