Friday, December 13, 2024
Homeदेशहरियाणा में रेल से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इन...

हरियाणा में रेल से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इन जिलों तक जाएगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

हरियाणा में रेल यात्रियों को जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है। वर्तमान में हिसार से उत्तरप्रदेश जाने के लिए दिल्ली से ट्रेन पकड़ते थे या फिर गोरखधाम एक्सप्रेस में सफर करते थे। लेकिन अब भिवानी से प्रयागराज के बीच सफर करने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का हिसार और सिरसा तक विस्तार करने की योजना बनाई गई है।

हरियाणा में रह रहे यूपी और पूर्वांचल के लोग पिछले काफी समय से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का हिसार और सिरसा तक कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का हिसार और सिरसा तक मांग उठा रहे हैं। इस संबंध में कई बार रेलवे को पत्र लिखे गए और अब जाकर रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डीवीजन को पत्र लिखकर इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

रेलवे बोर्ड का कहना है कि कालिंदी एक्सप्रेस 9 घंटे तक भिवानी में खड़ी रहती है। इसलिए इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए। अगर ये ट्रेन हिसार और सिरसा तक जाएगी तो इससे यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी और साथ ही उन यात्रियों यूपी जाने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा या फिर गोरखधाम एक्सप्रेस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

इस ट्रेन का हिसार और सिरसा तक विस्तार होने से लाखों लोगों को फायदा पहुंचेगा, क्योंकि हिसार एक इंडस्ट्रियल एरिया है जहां बाहर राज्यों से आकर काफी लोग काम करते हैं और यहीं बसें हुए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular