Friday, November 29, 2024
Homeवायरल खबरSmart Sisters Loot Case : हुस्न और चालाकी का जाल, दो शातिर...

Smart Sisters Loot Case : हुस्न और चालाकी का जाल, दो शातिर बहनें चंद मिनटों में कर देती हैं ऑटो में कांड

Smart Sisters Loot Case : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बहनों और एक ऑटो ड्राइवर ने मिलकर लोगों को लूटने की एक नई और खतरनाक तरकीब अपनाई। ये गैंग मर्दों को अपने जाल में फंसाकर ऑटो के अंदर चंद सेकेंड में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने जब इस गिरोह का पर्दाफाश किया, तो उनकी चालाकी के तरीके ने सबको हैरान कर दिया।

कैसे करती थीं वारदात? Smart Sisters Loot Case

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है। यहां शाहगंज की रहने वाली दो शातिर बहनें और उनका ऑटो चालक साथी मिलकर लूटपाट करते थे। दोनों बहनें हर दिन घर से सजधज कर निकलतीं और अकेले मर्दों को अपना निशाना बनातीं। शिकार की तलाश में वे ऑटो में पूरे दिन घूमतीं। पहले वह टारगेट से बातचीत करतीं और फिर हुस्न का जाल बिछाकर उन्हें ऑटो में बुलातीं। जैसे ही व्यक्ति ऑटो में बैठता, कुछ ही सेकंड में उसे लूट लिया जाता।

फिल्म से ली ‘प्रेरणा’ Smart Sisters Loot Case

पुलिस पूछताछ में इन शातिर बहनों ने बताया कि उन्होंने यह तरीका बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ देखकर सीखा। बहनों का कहना है कि फिल्म ने उन्हें यह यकीन दिलाया कि मर्दों को बेवकूफ बनाना बेहद आसान है। इस काम के दौरान वे अपने मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ देती थीं ताकि पकड़े जाने का कोई खतरा न रहे।

लूट के लिए अकेले मर्द थे निशाना 

इन शातिर बहनों ने ज्यादातर अकेले मर्दों को ही अपना टारगेट बनाया। उनका मानना था कि ऐसे लोग आसानी से लूटे जा सकते हैं। इन वारदातों में उनका साथी ऑटो चालक भी पूरा सहयोग करता था। हर वारदात के बाद वह 4-5 हजार रुपये लेता था।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के गहने और ऑटो बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने अब तक कई लोगों को लूटा है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

चौंकाने वाला खुलासा

इस घटना ने लोगों को सतर्क कर दिया है। खासकर अकेले यात्रा करने वाले मर्दों के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और सतर्क रहें।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular